सोने ने किया देश व रुपए का बेड़ा गरक, बढ़ाया चालू खाते का घाटा
एक तरफ रूपए और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाहर से डॉलर लाने की मशक्कत जारी है। दूसरी तरफ हम भारतीयों की सोने की भूख सारे किए धरे पर पानी फेर दे रही है। फिलहाल 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास के कारण देश में सोने की खरीद थमी पड़ी है। लेकिन सोने की मादकता ने देश के खजाने पर भयंकर दबाव बना रखा है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2011 तक के आठऔरऔर भी