ये है शेयरों में लांग टर्म निवेश की सेवा.
आप शेयर बाज़ार के बारे में चाहे कम जानते हों या ज्यादा, ये इसलिए है ताकि…
धन आपका फले-फूले!! 
हर साल 52 मजबूत कंपनियां
मूल्य सिर्फ 200 रुपया महीना
या साल भर का सिर्फ 2000 रुपया (2400 रुपए के बजाय)
शेयरों में निवेश करना चाहते हैं लेकिन पांच हज़ार से ज्यादा लिस्टेड कंपनियों में से चुनें तो किसे चुनें? खुद अरबों में खेलनेवाले दिग्गज आम लोगों को म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाज़ार में आने को कहते हैं, जबकि म्यूचुअल फंड निवेशकों की जेब खालीकर अपनी तिजोरी भरते हैं। ऐसे में हम शेयर बाज़ार में सीधे निवेश की नई सेवा लेकर आए हैं – तथास्तु।
इसमें हर रविवार एक ऐसी कंपनी छांटकर लाएंगे जिसके धंधे के बढ़ने की पूरी संभावना हो। धंधा बढ़ेगा तो उसका शेयर भी लंबे समय (दो से दस साल) में बढ़ेगा और आपके निवेश का मूल्य भी बढ़ता जाएगा। मजबूत कंपनी पेश करने की गारंटी हमारी है और इसकी तस्दीक आप हमारे तीन साल के इतिहास से कर सकते हैं।
हर साल 52 सॉलिड कंपनियां, जिनमें से आप अपने माफिक कंपनी का चुनाव कर सकते हैं। इस सेवा का मूल्य है मात्र 200 रुपए महीना। साल भर के लिए आपको 2400 के बजाय 2000 रुपए ही देने होंगे। सेवा का मूल्य इतना कम इसलिए है ताकि करोड़ों आम भारतीय अपनी बचत को भारत की विकासगाथा के साथ जोड़कर बढ़ा सकें।
तो अपना पैसा बढ़ाने के लिए आप कौन-सा टिकट कटवाना चाहते हैं..
महीने भर का या साल भर का:
रजिस्टर कीजिए, भुगतान कीजिए और एलर्ट भेजिए.
भुगतान के तरीके:
1. यूपीआई आईडी पर सीधे भुगतान
हमारा UPI ID है: arthkaam@icici
2. आपका एकाउंट एचडीएफसी बैंक में है और आपके मोबाइल में उसका PayZapp एप्प है तो नीचे दिए गए QR Code को भी स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं:
एलर्ट: भुगतान के बाद आप चेक नंबर/टीपीटी का रेफरेंस नंबर नीचे लिखे मेल पर भेज दें।
info@arthkaam.com
अर्थकाम के खाते में भुगतान की रकम आते ही आपकी सेवा शुरू कर दी जाएगी।
अगर आपके कोई सवाल हैं या कोई स्पष्टीकरण चाहिए तो हमें इसी मेल पर लिखें।