बजट के ठीक पहले से तुलना करें तो पिछले चार दिनों में बीएसई का इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर सूचकांक 12.68% और कैपिटल गुड्स सूचकांक 11.99% बढ़ चुका है। वहीं, इस दौरान खुद बीएसई सेंसेक्स 9.35% बढ़ा है। मतलब साफ है कि फंडामेंटल्स की समझ और संभावना पर चलनेवाले निवेशकों ने बजट में की गई घोषणाओं को गंभीरता से लिया है। वैसे, इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर सूचकांक 17.42 के पी/ई पर ट्रेड हो रहा है, जबकि कैपिटल गुड्स सूचकांक 105.85 केऔरऔर भी