रासायनिक उर्वरक बनानेवाली कंपनी जुआरी इंडस्ट्रीज ने कर्नाटक में सालाना 13 लाख टन क्षमता वाले गैस अधारित यूरिया संयंत्र लगाने के लिए जमीन खरीदनी शुरू कर दी है। इस संयंत्र पर 5000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है।
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एच एस बावा ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि कंपनी को कर्नाटक सरकार से परियोजना शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। बेलगाम जिले में इसके लिए भूमि खरीदने की शुरुआत हो गई है। परियोजना स्थल दाभोल-बेंगलूर गैस पाइपलाइन परियोजना के समीप है जिसके 2012-13 तक पूरी होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि बेलगाम उर्वरक संयंत्र में व्यावसायिक उत्पादन 2015-16 तक शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी उत्तर कन्नड जिले के करवार में 700 करोड़ रुपए की लागत से फॉस्फेट और विशेष उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण पर विचार कर रही है।