नहीं लिया है तो बटोर लें एसजेवीएन
2010-06-10
यूं तो बाजार में हर दिन सैकड़ों शेयर बढ़ते हैं। जैसे, बुधवार को एनएसई में ट्रेड हुए 1179 शेयरों में से 724 के भाव बढ़े हैं, जबकि बीएसई में ट्रेड हुए 2897 शेयरों में से 1481 शेयरों ने बढ़त हासिल की है। कोई भी सांख्यिकी या गणित का सामान्य विद्यार्थी बता सकता है कि इनमें से बढ़ने की संभावना वाले दो-चार शेयरों पर सही तीर लग जाने की प्रायिकता कितनी ज्यादा है। जैसे, हम कह सकते हैंऔरऔर भी