स्टाइल में है स्टाइलम इंडस्ट्रीज
2010-04-16
केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज में कुछ तो खेल चल रहा है। कल इसका शेयर 40.95 पर बंद हुआ था। आज सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास केवल दो शेयरों का सौदा हुआ और भाव गिरकर 39.20 पर आ गया। उसके बाद फिर अचानक 400 शेयरों का सौदा हुआ और भाव कूदकर 41.30 पर आ गए। इससे पहले बल्क सौदों में बडी डील 12 अप्रैल को एक लाख शेयरों की बिक्री कीऔरऔर भी