राजेश के मिश्र बड़ी विचित्र स्थिति है। बीमा के नाम पर आम अनजान लोगों को यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी) की घुट्टी पिलाई जा रही है। बीमा नियामक संस्था आईआरडीए के मुताबिक यूलिप में पी का मतलब प्लान नहीं, पॉलिसी है। लेकिन हकीकत में तो यह प्लान ही है, निवेशकों को छलने का एक तरह का गेम-प्लान क्योंकि इसका केवल 2 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारक की बीमा में जाता है और 98 फीसदी निवेश में। बीमा कंपनियां कहतीऔरऔर भी