हिचकोले खा रहा है गोविंद रबर
2010-09-17
यूं तो किसी स्टॉक में अचानक वोल्यूम का बढ़ जाना ऐसा पैमाना नहीं है जिससे मान लिया जाए तो कंपनी बड़ी पुख्ता है और उसमें निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है। लेकिन इससे इतना जरूर पता चलता है कि उनमें कुछ खेल शुरू हो गया है और इस बढ़ी हुई सक्रियता की कोई न कोई वजह होगी। गोविंद रबर (बीएसई कोड 509148) में कल औसत का लगभग ढाई गुना कारोबार हुआ। उसके 4.14 लाख शेयरों के सौदेऔरऔर भी