मुहूर्त आशा का, Gold ETF खरा सोना!
इस बार हफ्ते की शुरुआत दिवाली से। और, दिवाली पर रात को दीपों की माला सजाने से पहले शाम को होनी है बीएसई व एनएसई में एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 बजे से शाम 7.15 बजे तक। यह आगाज़ होगा नए सम्वत 2079 का। ब्लॉक डील का सत्र 5.45 बजे से 6 बजे तक चलेगा, जबकि प्री-ओपन सत्र 6 बजे से 6.08 बजे तक आठ मिनट का होगा। आपर जानते ही है कि मुहूर्त ट्रेडिंगऔरऔर भी