मोदीनगर के ललित मोदी
2010-04-15
आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी मेरठ के पास के मोदीनगर वाले मोदी समूह से वास्ता रखते हैं। वे मोदी एंटरप्राइसेज और गॉडफ्रे फिलिप्स के प्रमुख केके मोदी के मझले बेटे हैं। ललित पढ़ने-लिखने में यूं ही थे। भारत में किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला तो अमेरिका चले गए पढ़ने। ड्यूक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे तो ड्रग्स के चक्कर में पड़ गए। लेकिन घरवालों को असली दिक्कत तब हुई जब उन्होंने अपने से नौ साल बड़ीऔरऔर भी