जी, हां। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) का सच यही है। उसकी चुकता पूंजी महज 5 करोड़ रुपए है। लेकिन उसकी संपत्ति के एक अंश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुंबई के सबसे पॉश इलाकों फोर्ट (कोलाबा) और चर्चगेट में हर दूसरी-तीसरी बिल्डिंग उसी की नजर आती है। पूरे देश में एलआईसी के पास जबरदस्त प्रॉपर्टी है। वह इस समय करीब 10 लाख करोड़ रुपए की आस्तियां का प्रबंधन करती है। सरकार लंबे समय से एलआईसी एक्ट में बदलाव कर इसकी पूंजी बढ़ाकर 100 करोड़ करने की कोशिश में लगी है। लेकिन अभी तक सफल नहीं हो सकी है।
2010-06-11
सुंदर पोस्ट