डे-ट्रेडरों को रामराम, निवेशक सलाम!

रोलओवर में केवल एक दिन बचा है। चूंकि बाजार (निफ्टी) ने खुद को 5300 के स्तर पर जमा लिया है, इसलिए लगता है कि नए सेटलमेंट में यह धमाके के साथ 5800 की ओर बढ़ सकता है। आईएफसीआई अभी के लिए प्यारा स्टॉक रहेगा। इस्पात, सेंचुरी व एस्सार ऑयल में गदर मचेगी और मेटल स्टॉक्स में फिर से रैली शुरू होगी। अभी तक हमने साबित कर दिया है कि निफ्टी में हमारी कॉल सबसे बेहतर रही हैं जबकि हम किसी टेक्निकल एनालिसिस या चार्ट-फार्ट का इस्तेमाल नहीं करते।

बी ग्रुप के शेयरों में अच्छा टेक-ऑफ नजर आ रहा है जो इस बात का सुखद संकेत है कि बाजार के दिग्गज वापसी कर रहे हैं जिनके बिना बी ग्रुप के शेयरों में चाल आना लगभग असंभव है। अभी तक अंडरपरफॉर्म करनेवाले शेयरों को ज्यादा तवज्जो मिलेगी। एफआईआई और ऑपरेटर अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स की तलाश में हैं। वे ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं जिनका प्रबंधन साफ-सुथरा हो और वित्तीय कामकाज का ट्रैक-रिकॉर्ड अच्छा हो। इससे लगता है कि बी ग्रुप के शेयरों में जल्दी ही बड़ी उठान होनेवाली है। जब भी इसकी शुरुआत होगी, उसके बाद कम से कम चार महीने तक मिड कैप शेयर तेजी की गिरफ्त में रहेंगे।

कभी-कभी कई सूचनाओं को आपके साथ बांटने में हम हिचकिचाते हैं क्योंकि कुछ ट्रेडर ऐसे हैं जो बाजार को समझते नहीं और गलतियां कर बैठते हैं। कृपया ऐसे किसी स्टॉक के बारे में सवाल लिखकर न भेजें जिसने अभी तक निवेश का अपेक्षित समय पूरा नहीं किया है। साथ ही अगर आप डे-ट्रेडिंग कर रहे हैं तो सारा रिस्क केवल और केवल आपका है क्योंकि किसी दिन बाजार व ऑपरेटर किस तरह बर्ताव करेंगे, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।

दूसरी बात। अगर आपको लगता है कि जिन स्टॉक में आपने पैसा लगाया है, वह निवेश के काबिल नहीं है तो हमें लिखने के बजाय आपको बेचकर घाटा खा लेना चाहिए और वहां निवेश करना चाहिए जहां आपको तसल्ली हो। क्वेंटेग्रा, आईओएल नेटकॉम, आरडीबी इन सभी में निवेश की सिफारिश 12 महीनों के लिए की गई है और हम जानते हैं कि इनमें 12 महीनों में क्या होनेवाला है। एलनेट को हमने तीन महीने पहले पकड़ा था और अब आप उसकी चाल देख लीजिए। यह सब कुछ हमारी रिसर्च रिपोर्टों में है। गल्फ ऑयल इतनी तेजी से क्यों बढ़ा और यह कहां तक और क्यों जाएगा, इसका खुलासा हम केवल अपनी रिपोर्ट में करेंगे।

अभी तक ये सारे विवरण हम इस सेक्शन में आपसे मुफ्त में बांटते रहे हैं। इसलिए ताकि आपमें से बहुत से लोग इसका फायदा उठा सकें। हम अभी बी ग्रुप के कम से कम 50 शेयरों पर रिसर्च कर रहे हैं और इनमें से हर स्टॉक में कोई न कोई ट्रिगर है। लेकिन मुझे लगता है कि आप इनसे महरूम रहेंगे। बहुत से लोग वीआईपी के बढ़ने के दौर से चूक गए, हालांकि अब जाकर सभी को पता है कि राकेश झुनझुनवाला ने इसमें बड़ी खरीद की है। ऐसा आगे भी होता रहेगा। हमारे प्रबंधन का मानना है कि केवल संजीदा किस्म के निवेशकों के साथ ही जानकारियां बांटी जाएं और वो भी केवल रिसर्च रिपोर्टों के जरिए।

संत कबीर का मशहूर दोहा है – रे गंधि, मतिअंध तू, अतर दिखावति काहि। करि अंजुरि को आचमन मीठो कहत सराहि। मतलब, सुगंध बेचनेवाले, तू इन लोगों को इत्र क्यों दिखा रहा है। ये लोग उसकी कद्र क्या जानें? ये तो उसे अंजुलि में लेकर चखेंगे और कहेंगे कि वाह! कितना मीठा है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

1 Comment

  1. महोदय
    नमस्‍कार

    हम लोग छोटे निवेशक हैं जो 10 से 20 हजार लेकर मार्केट में आपके ही एनालिसिस में सौदे करते हैं आप जितने दिन तक रुकने को कहते हैं रुकते हैं और सबसे बडी बात यह कि मार्केट का ककहरा तो अभी हमने पढना चालू ही किया है और आप छोड कर जा रहे हैं तो हमारा कया होगा आपका कहना मेटल स्टॉक्स में फिर से रैली शुरू होगी।का मतलब क्‍या समझूं मैंने आपकी सलाह पर टाटा स्‍टील 460 पर खरीद रखे हैं प्राफिट बुक करूं कि होल्‍ड

    आपका

    सुधीर पाण्‍डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *