दुनिया भर में मांग में जबरदस्त तेजी के चलते भारत का कॉफी निर्यात जून में 55 फीसदी बढ़कर 40,000 टन पर पहुंच गया। यह बीते साल की इसी अवधि में 25,710 टन का था। कॉफी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि जून के महीने में कॉफी का निर्यात करीब 40,000 टन रहा। हालांकि अप्रैल और मई के निर्यात के मुकाबले यह कम है। भारत से मई 2011 में 80,367 टन कॉफी का निर्यात किया गया जो एक साल पहले की तुलना में 42 फीसदी ज्यादा था। अप्रैल में कॉफी का निर्यात 42,611 टन रहा।
ऑल इंडिया कॉफी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश राजा ने कहा कि मई की अपेक्षा जून में कॉफी निर्यात में नरमी का अनुमान पहले से था। वैश्विक कीमतों में गिरावट और पिछले साल का स्टॉक इस साल लाए जाने से निर्यात में कमी आई। फिर भी साल भर पहले से 55 फीसदी बढ़ जाना काफी उत्साह की बात है।
जनवरी-जून 2011 में कॉफी का निर्यात 45.28 फीसदी बढ़कर 2,21,308 टन रहा, जबकि बीते साल की इसी अवधि में देश से 1,52,330 टन कॉफी का निर्यात किया गया था।