अमेरिका ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार अपने प्रबंध निदेशक डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न की जगह अंतरिम रूप से किसी और को नियुक्त कर देना चाहिए। अमेरिका की राय में काह्न ‘स्पष्ट तौर पर आईएमएफ को चलाने की स्थिति में नहीं है।’ आईएमएफ प्रमुख काह्न पर न्यूयॉर्क में एक महिला होटलकर्मी के साथ बलात्कार का प्रयास करने का आरोप है और वह फिलहाल न्यूयार्क की एक जेल में बंद हैं।
अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने वॉशिंगटन में कहा कि आईएमएफ बोर्ड को किसी अन्य व्यक्ति को औपचारिक तौर पर मुद्राकोष के प्रबंध निदेशक का पद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कान ‘‘स्पष्ट तौर पर आईएमएफ का संचालित करने में सक्षम नहीं हैं।’’ फिलहाल मुद्राकोष के प्रथम उप प्रबंध निदेशक जॉन लिपस्की आईएमएफ के कार्यकारी प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं।