अच्छे उत्पादन के चलते भारत का मक्का निर्यात अक्तूबर को समाप्त होने वाले 2010-11 के विपणन वर्ष में 33 फीसदी बढ़कर 24 लाख टन रहने की उम्मीद है। इस दौरान रिकॉर्ड घरेलू उत्पादन की संभावना है।
अमेरिकी खाद्यान्न परिषद (यूएसजीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2009-10 के विपणन वर्ष (नवंबर से अक्तूबर) में 18 लाख टन मक्के का निर्यात किया था। यूएसजीसी के भारत स्थित प्रतिनिधि अमित सचदेव ने बताया कि भारत का मक्का निर्यात 2010-11 में 24 लाख टन तक हो सकता है क्योंकि भारत चालू सत्र में मक्के का भारी उत्पादन होने की उम्मीद कर रहा है।
सचदेव ने कहा कि नवंबर 2010 में चालू विपणन सत्र की शुरुआत से अमेरिका में मक्का की कीमत कहीं अधिक थी जिसके कारण भारत को अधिक निर्यात करने में मदद मिली है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए तीसरे अनुमान के मुताबिक 2010-11 सत्र में 2.02 करोड़ टन मक्के के उत्पादन होने की उम्मीद है।