पहले चर्च थे, अब बने दुकान या होटल
हॉलैंड में पुराने चर्च बंदकर उनकी जगह म्यूजियम, दुकान, कंसर्ट हॉल, होटल या यहां तक कि बार तक बनाए जा रहे हैं। वहां इधर औसतन हर हफ्ते दो चर्च बंद किए जा रहे हैं। असल में चर्च को खंडहर बनने से रोकने के लिए उनके व्यावसायिक इस्तेमाल का तरीका निकाला गया है। पादरियों को इस पर कोई एतराज नहीं है। उनका कहना है कि यह चर्च को गिराने से तो बेहतर ही है। इससे चर्च की इमारतेंऔरऔर भी