लघु बचत स्कीमों पर ब्याज दर फ्लोटिंग नहीं
वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि भले ही लघु बचत स्कीमों की ब्याज दर को हर साल समतुल्य परिपक्वता वाली सरकारी प्रतिभूतियों के साथ जोड़ दिया गया है, लेकिन पीपीएफ (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) को छोड़कर बाकी सभी स्कीमों में निवेश पर ब्याज दरें फिक्स रहेंगी, फ्लोटिंग नहीं। सरकारी प्रतिभूतियों की ब्याज दर को बस एक संदर्भ के रूप में लिया जाएगा। असल में मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि पहली दिसम्बर 2011 सेऔरऔर भी