कहां 1000 पर 35, कहां 9471 पर एक!

इस समय 1,26,700 भारतीयों के पास दस लाख डॉलर (4.62 करोड़ रुपए) से ज्यादा की संपत्ति है। लगभग 120 करोड़ की आबादी के हिसाब से गिनें तो हर 9471 भारतीयों में से केवल एक व्यक्ति इतना धनवान हैं, जबकि स्विटजरलैंड में हर 1000 में से 35 लोगों के पास इतनी संपदा है। मेरिल लिंच की वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस स्तर के एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स) की संख्या 2005 में 83000, 2006 में 1,00,015 और 2007 में 1,23,000 थी। लेकिन 2008 में यह घटकर 84000 पर गई। इसके बाद तो 2009 में यह 50.83 फीसदी छलांग लगाकर 1,26,700 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *