कालेधन के मुद्दे पर भूख हड़ताल करने की बाबा रामदेव की चेतावनी के बीच आयकर विभाग ने कहा है कि वह काली कमाई के रुप में विदेश छुपाए गए देश के धन को निकलवाने के बारे में योगगुरु के सुझावों पर विचार करने को तैयार है। बाबा रामदेव ने कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 4 जून से भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रखी है।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुधीर चन्द्रा ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन कहा, ‘‘रामदेव जी के सुझाव रचनात्मक हैं जिन पर सरकार द्वारा विचार किया जाना चाहिए।’’ इससे पहले चन्द्रा ने कालेधन को बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से रामदेव को अवगत कराया था। बता दें कि अब सीबीडीटी के नए चेयरमैन प्रकाश चन्द्रा हो गए हैं जो 1973 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं।
योग गुरू के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर सुधीर चन्द्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रामदेव जी संतुष्ट हैं। पिछले दो साल के दौरान कालेधन को बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों से मैंने उन्हें अवगत कराया है।’’ सरकार ने हाल ही में कई उपायों की घोषणा की जिसमें आयकर विभाग में एक आपराधिक जांच शाखा की स्थापना शामिल है।
अपराध जांच निदेशालय की स्थापना के बारे में निवर्तमान सीबीडीटी प्रमुख ने कहा, ‘‘डीसीआई से बैंकिंग सूचनाएं हासिल करने और सीमा पार सौदों के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।’’