अभिनेता आमिर खान को बच्चों में कुपोषण रोकने का संदेश प्रचारित करने के लिए महिला व बाल कल्याण मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। आमिर खान ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में महिला व बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया।
उनके साथ मैक्कन एरिक्शन के प्रमुख प्रसून जोशी के नेतृत्व में उनकी एक क्रिएटिव टीम भी थी जिसने अपनी यह धारणा प्रस्तुत की कि वे किस प्रकार कुपोषण के बुरे प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक करने और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए इस अभियान को प्रचारित कर सकते हैं।
इस मौके पर श्रीमती तीरथ ने बताया कि आमिर खान बिना कुछ लिए इस सामाजिक दायित्व को उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सरकार की बच्चों के प्रति चिंता में भागीदार बनने, कुपोषण के दुष्प्रभावों के बारे में सामाजिक संदेश प्रचारित करने और बच्चों व माताओं में खाने की अच्छी आदतों का प्रसार करने में सहायता करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद दिया। महिला व बाल विकास सचिव के एस सीकरी ने भी आमिर खान और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।