केंद्र सरकार को कुल टैक्स का 56% हिस्सा अब आयकर या कॉरपोरेट करों के रूप में प्रत्यक्ष करों से मिंलता है। बाकी 44% टैक्स ही एक्साइज व कस्टम जैसे परोक्ष करों से मिलता है। नब्बे के दशक तक स्थिति यह थी कि सरकार को मात्र 12% प्रत्यक्ष करों से मिलते थे और 88% अप्रत्यक्ष या परोक्ष करों से। वित्त वर्ष 2010-11 में केंद्र सरकार का कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.46 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि परोक्ष करों से 3.50 लाख करोड़ रुपए मिले हैं। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के मुताबिक प्रत्यक्ष करों का हिस्सा बढ़ना हमारी कर-प्रणाली के प्रगतिशील होते जाने का सबूत है।
2011-07-15