सरकार केरल के कोच्चि शहर में मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) की 14वीं सालाना बैठक तथा 10वें सालाना तकनीकी सहायता व प्रशिक्षण फोरम का आयोजन 18 से 22 जुलाई, 2011 तक करेगी।
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी मंगलवार, 19 जुलाई 2011 को अपना उद्घाटन भाषण देंगे। इस बैठक में एशिया प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर के तीन सौ से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) के अध्यक्ष इटली के श्जियानकार्लो डेल बुफालो भी शामिल है।
बैठक में आंतकवादियों को धन मुहैया कराने और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में एपीजी सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाए जाने की समीक्षा के साथ-साथ उच्चस्तरीय चर्चा और सहयोग का मंच भी प्राप्त हो सकेगा। एपीजी के संबंध में अधिक जानकारी उसकी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।