अमेरिका स्टील उत्पादन में भारत से आगे निकला

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (डब्ल्यूएसए) के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक देशों में भारत को पीछे छोड़कर अमेरिका तीसरे नंबर पर आ गया है। साल 2010 की स्थिति के मुताबिक भारत 683 लाख टन की क्षमता के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश है, जबकि अमेरिका का स्टील उत्पादन इससे ज्यादा 805 लाख टन रहा है। रूस 669 लाख टन के साथ दुनिया का पांचवां बड़ा स्टील उत्पादक है।

2009 तक अमेरिका भारत व रूस से नीचे पांचवें नंबर पर था। लेकिन अब अमेरिका इन दोनों से आगे निकल गया है। चीन 6267 लाख टन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक है। इस तरह चीन का स्टील उत्पादन भारत का लगभग नौ गुना है। जापान 1096 लाख टन उत्पादन के साथ दुनिया में स्टील का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। चीन व जापान की स्थिति पहले भी पहले व दूसरे नंबर पर थी।

डब्ल्यूएसए दुनिया के स्टील उत्पादन में 98 फीसदी योगदान रखनेवाले 65 देशों की सूची बनाता है। 2010 में विश्व का कुल स्टील उत्पादन 14,135 लाख टन रहा है जो 2009 के 12,309 लाख टन से 14.83 फीसदी ज्यादा है। दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कपनियों में भारत की कोई कंपनी नहीं है। सबसे ऊपर आर्सेलर मित्तल (982 लाख टन) है। उसके बाद बाओस्टील (370 लाख टन), पोस्को (354 लाख टन), निप्पन स्टील (354 लाख टन) व जेएफई (310 लाख टन) का नंबर आता है। टाटा स्टील 232 लाख टन के साथ दुनिया में सातवें नंबर और स्टील अथॉरिटी (सेल) 136 लाख टन के साथ 18वें नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *