अमेरिका भारत के डेयरी बाजार में घुसपैठ करेगा

भारत के लोगों में भले ही अमेरिका के दुग्ध उत्पादों को लेकर तमाम सांस्कृतिक और धार्मिक आपत्तियां हों, लेकिन अमेरिका ने भारत के भारत के डेयरी बाजार में घुसने का इराद नहीं छोड़ा है। वॉशिंगटन से जारी समाचार के अनुसार, अमेरिका के कृषि के मंत्री टोम विलसाक ने मुक्त व्यापार व्यवस्था पर एक संसदीय समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान कहा कि भारतीय दुग्ध उत्पाद बाजार को खुलवाने का मुद्दा को पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान भी उठाया गया था।

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रोन किर्क ने समिति से कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत की है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कुछ हासिल नहीं हो सका है।

किर्क ने कहा ‘‘हमने भारतीयों के साथ हर बैठक में हर मुलाकात में यह मुद्दा छेड़ा है। मैं खुद दो बार भारत जा चुका हूं। मंत्री विलसाक की टीम भी हमारे साथ थी। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हमने वो सब कुछ किया जो इसके लिए स्वीकार्य संकल्प था। लेकिन भारत की तरफ से कई सांस्कृतिक और धार्मिक मुद्दे उठा दिए जाते हैं। हम लगातार उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि हम सांस्कृतिक और धार्मिक चिंताओं को दूर कर सकते हैं।

बता दें कि भारत 1998 के बाद से दुनिया में दूध व डेयरी उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक बना हुआ है और वह तभी से अमेरिका को दूसरे नंबर पर धकेल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *