प्याज निर्यात पर पाबंदी लगाने के पाकिस्तान के कदम के जवाब में अमृतसर स्थित सब्जी निर्यातकों ने शुक्रवार को टमाटर व अन्य सब्जियों से लदे ट्रक अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। टमाटर, अदरक, मिर्च समेत सब्जियों से लदे करीब 70 ट्रकों को सब्जी निर्यातकों द्वारा रोक लिया गया है और इन्हें सीमा शुल्क से मंजूरी के लिए नहीं भेजा गया।
अमृतसर के सब्जी व्यापारी अनिल मेहरा ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘आज हम पाकिस्तान को सब्जियों का निर्यात नहीं कर रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने भारत को प्याज निर्यात पर पाबंदी लगा दी है।’’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय अमृतसर के करीब 40 सब्जी निर्यातकों द्वारा सामूहिक तौर पर किया गया।
मेहरा ने कहा, ‘‘हमने यह निर्णय इसलिए किया क्योंकि जब हमें सब्जियों (प्याज) की जरूरत हैं, पाकिस्तान ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।’’ व्यापारियों को इससे होने वाले नुकसान की कोई परवाह नहीं है।