हमारे तमाम फिल्मी सितारे टेलिविजन पर शो की एंकरिंग के लिए एक दिन के एक करोड़ रुपए से ज्यादा लेते हैं और चैनल इन्हें खुशी-खुशी दे भी देते हैं क्योंकि एक करोड़ देकर वे उनकी लोकप्रियता के आधार पर कई करोड़ कमा लेते हैं। खबरों के अनुसार स्टार प्लस हृतिक रौशन को डांस रियालिटी शो की होस्टिंग के लिए प्रति एपिसोड 2 करोड़ रुपए देने जा रहा है। अक्षय कुमार को मास्टर शेफ शो के लिए प्रतिदिन 1.2 से 1.5 करोड़ मिलने जा रहे हैं। सलमान खान को बिग बॉस के हर एपिसोड के लिए 1.2 करोड़ रुपए मिलेंगे। अमिताभ बच्चन को सोनी चैनल केबीसी-4 के लिए हर एपिसोड पर 1.5 करोड़ देगा। सोचिए तो सही कि आखिर एक दिन में इतना कमाकर करते क्या होंगे ये लोग?
2010-09-22