प्रमुख उद्योग संगठन, कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के एक सर्वे के अनुसार लघु व मध्यम उद्यम (एसएमई) अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में व्यापार परिदृश्य को लेकर आशान्वित हैं। सीआईआई ने कहा है कि मौजूदा तिमाही के लिए एसएमई का बिजनेस कांफिडेंस इंडेक्स (बीसीआई) 67 रहने का अनुमान है जो जुलाई सितंबर की तिमाही से 1.4 अंक अधिक है।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक मंदी से निकल रहे क्षेत्र के लिए यह सकारात्मक संकेत है। यह व्यापक रोजगार संभावनाओं वाला क्षेत्र है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक आर्थिक मंदी का असर देश के एसएमई क्षेत्र पर भी पड़ा था और बड़े पैमाने पर रोजगार समाप्त हो गए थे। यह क्षेत्र देश के निर्यात से लेकर रोजगार के अवसरों के बारे में सबसे ज्यादा योगदान देनेवाला क्षेत्र है।