पूंजी बाजार नियामक सस्था, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जोर-शोर से चार नए कार्यकारी निदेशकों की तलाश शुरू कर दी है। ये कार्यकारी निदेशक कुछ महत्पूर्ण पदासीन निदेशकों का स्थान लेंगे। ये निदेशक फिलहाल म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार जैसे महत्वपूर्ण विभाग देख रहे हैं।
बाजार नियामक संस्था ने इन निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करते हुए चार कार्यकारी निदेशकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें से एक कार्यकारी निदेशक विधि मामलों को देखेगा। शेष तीन को सेबी में विभिन्न नियामक भूमिकाएं दी जाएंगी।
इस बारे में निकाले गए सेबी के विज्ञापन में कहा गया है कि इन नए निदेशकों को 1,78,523 रुपए प्रति माह के सकल वेतन के अलावा कुछ और लाभ मसलन कार, मनोरंजन, चिकित्सा, टेलिफोन और मोबाइल, बीमा और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
सेबी के निदेशक बोर्ड में जल्द भारी पैमाने में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले कुछ माह के दौरान सेबी में नेतृत्व वाले पदों पर कम से कम छह नए चेहरे देखने को मिलेंगे। चार कार्यकारी निदेशकों के अलावा दो पूर्णकालिक निदेशकों एम एस साहू और के एम अब्राहम का तीन साल का कार्यकाल अगले माह पूरा हो रहा है। सरकार ने इनकी जगह पर नए निदेशकों की तलाश का काम पहले ही शुरू कर दिया है।