सेल इंडोनेशिया में निवेश करेगी 15 हजार करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) इंडोनेशिया के सेन्ट्रल कालिमंतम क्षेत्र में 30 लाख टन क्षमता का संयंत्र स्थापित करने में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कंपनी से जुड़े एक सू़त्र ने बताया, ‘‘सेल ने इंडोनेशिया के सेंट्रल कालिमंतम क्षेत्र में 30 लाख टन सालाना क्षमता का संयंत्र लगाने की योजना बनाई है। इसके अलावा यहां पर कंपनी खनिज प्रसंस्करण फैक्टरी भी लगाना चाहती है।’’ उसने बताया कि इस संयंत्र की स्थापना की तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

इस संयंत्र की स्थापना के लिए सेल के चेयरमैन सी एस वर्मा और इंडोनेशिया के केन्द्रीय कालिमंतम के गवर्नर ऑगस्टिन टेरस नारंग ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बांमबंग युधोयोना के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *