सेल का एफपीओ आएगा अगले महीने

केंद्र सरकार के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) का प्रस्तावित 8000 करोड़ रुपए का एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) मार्च में आएगा।

शुक्रवार को दिल्ली में धातु व खनिज पर आयोजित एक सम्मेलन के दौरान इस्पात सचिव पी के मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वर्तमान स्थिति में सेल का एफपीओ चालू वित्त वर्ष के अंत तक आ सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे देख रहे हैं, लेकिन हमें बाजार की स्थितियों को ध्यान में रखना पड़ेगा।’’ इससे पहले इस महीने के मध्य तक कंपनी का एफपीओ आना था।

मिश्रा ने कहा, ‘‘सेल में शेयर बेचने की अंतिम तिथि तय करने से पहले बाजार की स्थितियों, ओएनजीसी के एफपीओ जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास यह है कि शेयरों की बिक्री से सरकार को अधिकतम राजस्व हासिल हो। हमें बाजार में आने से पहले सरकार के हितों की रक्षा करनी है।’’ मिश्रा ने कहा कि बैंकरों को एक सप्ताह में शपथ-पत्र देने को कहा गया है, जिसमें वे शपथ लें कि उनके बीच हितों का कोई टकराव नहीं होगा और वे कंपनी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *