केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए डीबी रीयल्टी के प्रबंध निदेशक शाहिद उस्मान बलवा के साथ संबंधों से इनकार किया है। उन्होंने मीडिया में इस बाबत आई खबरों को निराधार बताया है।
एनसीपी नेता ने दिल्ली में शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मीडिया की खबरों को पढ़ा है। उनके मुताबिक वह 32 साल का है और मैं 70 का। वह कैसे मेरा दोस्त हो सकता है। आपको यह बात समझनी चाहिए।’’ उन्होंने इस खबरों का भी खंडन किया कि बलवा की बारामती के डायनामिक्स डेयरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में हिस्सेदारी है। बारामती पवार का अपना इलाका माना जाता है और अब वहां से उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस डेयरी का स्वामित्व अमेरिका के स्क्रीबेर फूड्स इंक कंपनी और एक अन्य कंपनी के पास है। इसमें और किसी की हिस्सेदारी नहीं है।’’ पवार ने कहा कि बारामती के किसान इस डेयरी को पिछले 30 साल से दूध की आपूर्ति कर रहे हैं। उस समय बलवा बमुश्किल दो साल का रहा होगा।