सहारा आईपीएल टीम पुणे वॉरियर्स में हिस्सेदारी बेचेगा: सुब्रत रॉय

सहारा समूह आईपीएल की अपनी टीम पुणे वॉरियर्स में अपनी हिस्सेदारी घटाने पर विचार कर रहा है। यह टीम सहारा ने साल भर पहले 22 मार्च 2010 को एक नीलामी के जरिए 37 करोड़ डॉलर (करीब 1700 करोड़ रुपए) में खरीदी थी। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने अमेरिकी शहर बोस्टन में कहा, “हमें भविष्य में आईपीएल टीम में कोई धन लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि हम इसकी कुछ हिस्सेदारी निकालने पर विचार कर रहे हैं।”

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट के अनुसार, सुब्रत रॉय ने कहा कि समूह की योजना टीम की थोडी हिस्सेदारी बेचने और कर्ज जुटाने की है ताकि कुछ व्यावसायिक मकसद हल हो सके। उनके मुताबिक कई कंपनियां पुणे वॉरियर्स में हिस्सेदारी खरीदना चाहती हैं। लेकिन सहारा समूह संतोषजनक भागीदार पाने तक इंतजार करेगा।

सहारा प्रमुख ने कहा कि उनका समूह भारत के बाहर बड़े पैमाने पर अपना आधार बढ़ाएगा। सहारा समूह विश्व में और भी प्रॉपर्टी खरीदने पर गौर कर रहा है, खासकर आतिथ्य या हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में। समूह ने हाल ही में लंदन का ग्रॉसवेनर हाउस होटल खरीदा है। उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों से बातचीत चल रही है। लेकिन उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया।

सुब्रत रॉय अमेरिका में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल द्वारा आयोजित एक दिन के इंडिया कॉन्फ्रेंस में भाग लेने गए हुए थे। वहीं पर उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने अपने मुख्य संबोधन में कहा कि सहारा समूह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ एक करार पर विचार कर रहा है जिसके तहत यूनिवर्सिटी के अध्यापकों को भारत में सहारा समूह के प्रबंधकों से मिलने व बातचीत करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही समूह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के 30 एमबीए छात्रों को अपने यहां काम देने पर विचार कर रहा है।

आईपीएल की अपनी टीम पुणे वॉरियर्स का जिक्र करते हुए सुब्रत रॉय ने कहा कि यह टीम बहुत मजबूत है और खिलाड़ियों का चयन काफी सोच-विचार कर किया गया है। निवेश के रूप में यह टीम भविष्य में व्यावसायिक स्तर पर अच्छा रिटर्न देगी। बता दें कि आईपीएल-4 की शुरुआत 8 अप्रैल से होने जा रही है। इसमें पुणे वॉरियर्स पहली बार भाग लेगी। पुणे वॉरियर्स टीम के कप्तान युवराज सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *