रिजर्व बैंक अभी तक हर तीन महीने पर मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करता रहा है। लेकिन अब वह हर डेढ़ महीने/छह हफ्ते पर ऐसा करेगा। हां, बैंकरों के साथ बैठक और प्रेस कांफ्रेंस पहले की तरह साल भर में अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी में चार बार ही होगी। 2005 तक रिजर्व बैंक साल में केवल दो बार अप्रैल व अक्टूबर में मौद्रिक नीति पेश करता था। अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व भी हर छह हफ्ते पर मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है। बैंक ऑफ इंग्लैंड, यूरोपीय केंद्रीय बैंक, ऑस्ट्रेलियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ जापान तो हर महीने (चार हफ्ते पर) नीति व ब्याज दरों की समीक्षा करते हैं।
2010-07-28