कंपनी लॉ बोर्ड में 2688 मामले लंबित

कंपनी लॉ बोर्ड में 31 जुलाई 2010 तक 2688 मामले लंबित हैं। बोर्ड में नियमतः कुल नौ पद हैं जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और सात अन्य सदस्य हैं। लेकिन उपाध्यक्ष और दो सदस्यों का पद खाली पड़ा है। इस तरह व्यावहारिक रूप से अभी बोर्ड में अध्यक्ष और पांच सदस्य ही हैं। कॉरपोरेट कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद के मुताबिक लंबित मामलों की वजह सीएलबी के रिक्त पद नहीं है। उनका कहना है कि एक उम्मीदवार को सदस्य के रूप में को बोर्ड में शामिल होने के लिए 3 फरवरी 2010 को ही पत्र भेजा गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। वैसे, देश की सभी अदालतों लंबित मुकदमों की संख्या इस समय 3.13 करोड़ पर पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *