29 परियोजनाएं पर्यावरण मंत्रालय में अटकीं

राजस्थान में विकास से संबंधित 29 परियोजनाएं केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में मंजूरी के लिए अटकी पड़ी हैं। पर्यावरण व वन राज्‍यमंत्री जयंती नटराजन ने राज्‍य सभा में खुद बताया कि 30 जून 2011 तक राजस्‍थान की सिंचाई, बिजली, खनन व भवन निर्माण जैसे क्षेत्रों की कुल 29 परियोजनाएं मंत्रालय में पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लंबित हैं।

मंगलवार को उन्होंने एक लिखित उत्तर में बताया कि राजस्‍थान सरकार की कुल 121 विकास संबंधी परियोजनाओं को पर्यावरण व वन मंत्रालय ने पिछले तीन साल और इस साल में अब तक मंजूरी दी है। इस दौरान खनन क्षेत्र की कुल 6 परियोजनाओं को पर्यावरणीय मंजूरी भिन्‍न-भिन्‍न कारणों से नहीं दी गई।

इन्हें महत्‍वपूर्ण पर्यावरणीय मापदंडों पर अपर्याप्‍त सूचना, पर्यावरणीय प्रभाव मूल्‍यांकन (ईआईए) रिपोर्ट और पर्यावरणीय प्रबंधन योजनाओं (ईएमपी) में कमियां होने के कारण अस्‍वीकृत कर दिया गया। राज्यों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए मंत्रालय ने ईआईए अधिसूचना, 2006 और पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्‍त करने की प्रक्रिया के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण परिपत्र भी अपनी वेबसाइट पर डाल दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *