1964 लाएगा घूसखोर अफसरों की शामत!

केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) का नया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1964 एक महीने में चालू हो जाएगा। इस पर सातों दिन, चौबीसों घंटे घूसखोर अफसरों की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह कॉलसेंटर जैसा होगा। लेकिन दिल्ली सरकार या उसके विभागों के खिलाफ यह हेल्पलाइन मददगार नहीं होगी क्योंकि वे सीवीसी के दायरे में नहीं आते। 1964 में गठित सीवीसी के अभी दो टोल-फ्री नंबर हैं 1800-11-1080 और 011-2465100। लेकिन इन पर सोम से शुक्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही शिकायत की जा सकती है।

1 Comment

  1. बिहार में घूसखोरों की आने वाली है शामत. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घूसखोर अफसरों के खिलाफ शुरू किया है अभियान. नीतीश कुमार ने आम जनता से कहा है घूसखोर पकड़वाओ, मोटा इनाम पाओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *