भारत में बीड़ी दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जानेवाला तम्बाकू उत्पाद है। एक सर्वेक्षण के अनुसार यहां 10.3% पुरुष सिगरेट और 16% पुरुष बीड़ी पीते हैं। महिलाओं में 0.8% सिगरेट पीने वाली हैं तो 1.9% बीड़ी पीती हैं। अरुणाचल में 21.9%, त्रिपुरा में 21.5%, उत्तराखंड में 19.2%, मेघालय में 18.7%, राजस्थान में 16%, पश्चिम बंगाल में 15.7% और गोवा में 1.5% लोग बीड़ी पीते है। बीड़ी पीने से भी सिगरेट की तरह ही स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
2011-07-28