अप्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़ा, पर एक्साइज में कमी

इस साल नवंबर में अप्रत्यक्ष करों का संग्रह पिछले नवंबर की तुलना में 6.36 फीसदी बढ़कर 31,082 करोड़ रुपए रहा है। लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों पर शुल्क घटाए जाने के कारण उत्पाद शुल्क या एक्साइज ड्यूटी के रूप में 6.5 फीसदी कम, 11,761 करोड़ रुपए का ही टैक्स मिला है। नवंबर में सर्विस टैक्स से सरकार को 7200 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि अप्रत्यक्ष करों में मुख्य रूप से कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क), एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स शामिल हैं।

केंद्रीय सीमा व उत्पाद शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के चेयरमैन एस के गोयल ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि अप्रैल-नवंबर 2011 के आठ महीनों में सरकार का अप्रत्यक्ष कर संग्रह 16.8 फीसदी बढ़कर 2,52,544 करोड़ रुपए रहा है। इससे लगता है कि हम बजट लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। लेकिन नवंबर में केंद्रीय उत्पाद शुल्क संग्रह में आई कमी चिंता का विषय है।

वैसे कुल मिलाकर अप्रैल-नवंबर के दौरान उत्पाद शुल्क संग्रह 9.3 फीसदी बढ़कर 94,441 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान सर्विस टैक्स की वसूली 35.4 फीसदी बढ़कर 58,000 करोड़ रुपये हो गई है। श्री गोयल ने बताया कि इस वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में बजट लक्ष्य का 63.04 फीसदी अप्रत्यक्ष कर इकट्ठा किया जा चुका है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह संग्रह बजट अनुमान का 62.83 फीसदी ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *