इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल को एक बार फिर नौकरी करने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी माना गया है। मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग छात्रों के बीच किए गए दो अलग-अलग सर्वेक्षण में कंपनी को 2011 की सबसे आकर्षक नियोक्ता बताया गया है।
ये सर्वेक्षण दुनिया भर में नियोक्ताओं की ब्रांडिंग से जुड़ी फर्म यूनिवर्सम ने किए हैं। इसके अनुसार गूगल को नौकरी के लिए सर्वश्रेष्ठ 50 कंपनियों की सूची में पहला स्थान मिला है। लगातार तीसरे साल गूगल ने यह सम्मान हासिल किया है।
सर्वेक्षण में शामिल ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, चीन, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, रूस, स्पेन, ब्रिटेन व अमेरिका के 1.60 लाख से ज्यादा लोगों ने गूगल को सबसे आकर्षक नियोक्ता माना है। इस सूची में गूगल के बाद केपीएमजी और आईबीएम का नंबर आता है। बिजनेस स्कूल के छात्र केपीएमजी में, जबकि इंजीनियरिंग के स्नातक आईबीएम में जाना चाहते हैं।