खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ी, दादा की चिंता जारी

खाद्य मुद्रास्फीति 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में फिर से बढ़कर 9.13 फीसदी पर पहुंच गई। इससे पिछले हफ्ते यह दर 8.84 फीसदी थी, जबकि उससे पहले हफ्ते में 9.47 फीसदी थी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने खाद्य वस्तुओं के दामों में जारी तेजी को गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस तरह का उतार-चढ़ाव गंभीर चिंता का विषय है। खाद्य मुद्रास्फीति दहाई अंक के करीब है जो गंभीर स्थिति है।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकाक आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में गेहूं को छोड़ दें तो खाने की हर चीज महंगी हुई है। प्याज की कीमत 17.04 फीसदी बढ़ी है तो दालें 4.86 फीसदी और सब्जियां 11.98 फीसदी महंगी हो गई है। आलू तो सालाना स्तर पर 14.91 फीसदी महंगा हुआ है।

इसी दौरान फल 12.47 महंगे हुए हैं तो अंडा, मांस-मछली के दाम 13.17 फीसदी बढ़े हैं। दूध का थोक मूल्य भी साल भर पहले की तुलना में 10.35 फीसदी बढ़ गया है। कुल मिलाकर प्राथमिक उत्पादों की मुद्रास्फीति 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 11.43 फीसदी पर पहुंच गई, जो इसके पिछले सप्ताह में 12.17 फीसदी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *