सोमवार 20 सितंबर से शुरू हुआ हफ्ता 1995 के बाद से भारत के प्राइमरी बाजार का सबसे व्यस्ततम हफ्ता है। इस हफ्ते कैंटाबिल रिटेल व वीए टेक समेत आठ नई कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इस हफ्ते पहले से खुले तीन आईपीओ शामिल कर दिए जाएं तो निवेश के लिए कुल 11 आईपीओ उपलब्ध हैं। साल 2007 में जब शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का आलम था, तब भी एक हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 10 आईपीओ खुले हुए थे। इस हफ्ते आ रहा सबसे महंगा आईपीओ वीए टेक का है जो अपने शेयर 1230 से 1310 रुपए के मूल्य दायरे में पेश कर रही है, जबकि सबसे सस्ता आईपीओ इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स का है जो अपने शेयर 10-11 मूल्य पर जारी कर रही है।
2010-09-20