सार्वजनिक क्षेत्र की नामी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) को अमेरिका की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा नवोन्मेष करने वाली कंपनियों की सूची में नौवां स्थान दिया है।
फोर्ब्स के ताजा अंक में छपी इस सूची में भेल भारत की अकेली इंजीनियरिंग कंपनी है। वह अपने जैसे उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों से काफी आगे है। इस सूची में पहले पायदान पर अमेरिका की आईटी कंपनी (सेल्सफोर्स डॉट काम) है जबकि दूसरा स्थान ऑनलाइन खुदरा कारोबार करनेवाली कंपनी अमेजॉन डॉट काम को मिला है।
यह सूची अमेरिका के हार्वर्ड मैनेजमेंट स्कूल की ओर से आठ सालों के गहन अध्ययन के बाद तैयार की गई है। भेल को यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल हुई है जब उसे हाल में ही राष्ट्रपति की ओर से अनुसंधान व विकास (आर एंड डी) कार्यों और प्रौद्योगिकी व विकास के क्षेत्र में नए प्रयोग के लिए स्कोप मेरिटोरियस पुरस्कार से नवाजा गया है।
भेल ने इस सिलसिले में जारी गए एक बयान में बताया है कि वह अपने टर्नओवर का 2.3 फीसदी नवोन्मेष या इन्नोवेशन पर खर्च करती है। वित्त वर्ष 2010-11 में उसने आर एंड डी पर 1005 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस दौरान उसकी बौद्धिक संपदा 31 फीसदी बढ़ी और उसने पेटेंट व कॉपीराइट के लिए 303 नए आवेदन दाखिल किए। बौद्धिक संपदा के रूप में भेल के पास अभी 1438 पेटेंट व कॉपीराइट हैं।