संभावना है अहमदनगर फोर्जिंग्स में

अहमदनगर फोर्जिंग्स (बीएसई कोड – 513325, एनएसई कोड – AHMEDFORGE) का शेयर पिछले एक महीने में 18.75 फीसदी बढ़ चुका है। 22 अक्टूबर को यह बंद हुआ था 142.15 रुपए पर और कल 22 नवंबर को इसका बंद भाव रहा है 168.80 रुपए। इस बीच में यह 9 नवंबर को 209.90 रुपए का शिखर भी बना चुका है। सवाल उठता है कि क्या इसमें अब भी उठने की ऊर्जा बची है? जवाब है – हां। कारण, इसकी बुक वैल्यू 151.28 रुपए है। इसका ठीक पिछले बारह महीनों का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 21.17 रुपए है। इस तरह शेयर के मौजूदा भाव पर इसका पी/ई अनुपात निकलता है मात्र 7.97।

यह एमटेक समूह की कंपनी है जिसने 2002 में इसका अधिग्रहण किया था। अभी इसकी 36.75 करोड़ रुपए की इक्विटी में एमटेक समूह की हिस्सेदारी 54.96 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास उसके 17.98 फीसदी और डीआईआई के पास 8.73 फीसदी शेयर हैं। यह हाई प्रेसिजन स्टील फोर्जिंग्स और ऑटो कंपोनेंट बनाती है जिनका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल सेक्टर के डिफेंस उद्योग और रेलवे में भी होता है। उसके उत्पाद 2-3 ह्वीलर, कार, ट्रैक्टर, हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी), भारी वाणिज्यिक वाहन (एचसीवी) और तमाम गाड़ियों के इंजिन में काम आते हैं। तमाम देशी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां और भारतीय रेल तक उसके ग्राहकों में शुमार है।

सितंबर 2010 की तिमाही में कंपनी ने 213.51 करोड़ रुपए की आय पर 25.46 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि साल पहले की इसी तिमाही में उसकी आय 139.35 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 11.35 करोड़ रुपए था। इस तरह सालाना तुलना में उसकी आय 53.22 फीसदी और शुद्ध लाभ 124.32 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने 30 अक्टूबर, शनिवार को इन शानदार नतीजों की घोषणा की थी। उसके बाद 1 नवंबर, सोमवार को इसका शेयर शुक्रवार के बंद भाव 153 रुपए से 159.70 रुपए और 2 नवंबर, मंगलवार को 174.35 रुपए पर पहुंच गया। लेकिन यह क्षणिक तेजी धीरे-धीरे मिटती गई और अब वो 170 रुपए के नीचे डोल रहा है।

कंपनी जुलाई से जून तक का वित्त वर्ष अपनाती है। वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 665.02 करोड़ रुपए पर 63.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और उसका ईपीएस 17.33 रुपए था। कंपनी के पास अभी काफी अन-प्रयुक्त उत्पादन क्षमता है और ऑटो उद्योग में अच्छी-खासी मांग चल रही है। ऐसे में जानकार मानते हैं कि इसका 2010-11 का ईपीएस 22-25 रुपए हो सकता है। इसलिए अहमदनगर फोर्जिंग्स का शेयर साल-डेढ़ साल में 200-250 रुपए तक जा सकता है। कुछ लोग तो इसमें बोनस की संभावना जता रहे हैं। हालांकि बोनस से अंततः खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि शेयर का भाव उसी अनुपात में घट जाता है। लेकिन इतना जरूर है कि इससे कंपनी का टेम्पो बनता है।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि एफटेक लिमिटेड (बीएसई – 530707) पर नजर रखिए। टी ग्रुप में होने के बावजूद इसमें हर दिन लाखों शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। कल बीएसई में 2.53 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई और पिछले दो हफ्ते का औसत वोल्यूम 4.87 लाख शेयरों का है। ट्रेड फॉर ट्रेड श्रेणी में होने के नाते ये सभी सौदे डिलीवरी के लिए रहे हैं। एनएसई में कल इसमें 1.23 लाख शेयरों से सौदे हुए। ध्यान देने की बात है कि शायद यह ऐसे गिने-चुने शेयरों में शुमार है जिसमें एनएसई से ज्यादा वोल्यूम बीएसई में हो रहा है। अभी दो रुपए अंकित मूल्य का शेयर बीएसई में 17.05 रुपए और एनएसई में 17.25 रुपए पर है। चर्चा है कि यह कुछ महीनों में 100 रुपए के ऊपर जा सकता है। इसलिए इसे देखते रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *