एचडीएफसी देगी 36 रु. लाभांश, स्टेट बैंक के सस्ते होम लोन से लेगी टक्कर

देश की सबसे बडी हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी ने आज अपने सालाना नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 2826.49 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 2282.54 करोड़ रुपए से 24 फीसदी अधिक है। कंपनी के बोर्ड ने आज यह भी फैसला किया कि वह अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 36 रुपए का लाभांश देगी। साथ ही 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर को अब 2 रुपए अंकित मूल्य के 5 शेयरों में बदल देगी। लेकिन यह फैसला कंपनी की आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा। इस समय बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 2800 रुपए के आसपास चल रहा है। पांच शेयरों में बंटने पर इसका भाव अपने आप 560 रुपए पर चला जाएगा। हालांकि फिर उसमें इसी आधार पर नए सिरे से बढ़त शुरू हो जाएगी।

एचडीएफसी किसी भी सूरत में प्रतिस्पर्धा से टकराने में यकीन रखती है। इसीलिए सूत्रों के मुताबिक वह अपने सस्ते होम लोम स्कीम को दो महीने और बढ़ाने जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा कल तक किए जाने की उम्मीद है। यह स्कीम 30 अप्रैल को ही खत्म हुई है। असल में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सस्ते होम लोन की स्कीम 30 जून 2010 तक बढ़ा दी है, जिसके तहत होम लोन ग्राहकों को पहले साल 8 फीसदी और उसके बाद के दो सालों में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर पर कर्ज दिया जा रहा है। आईसीआईसीआई व अन्य बैंकों ने तो इस होड़ में उतरने से इनकार कर दिया है। लेकिन एचडीएफसी टीजर होम लोन की अपनी स्कीम को 30 जून 2010 तक बढ़ाने का मन बना चुकी है।

कंपनी ने मार्च 2010 के अंत तक 97,967 करोड़ रुपए के कर्ज दिए थे, जो पिछले वित्त वर्ष के 85,198 करोड़ रुपए की तुलना में 15 फीसदी अधिक है। कंपनी ने इस दौरान धन जुटाने की अपनी लागत घटाई है। पहले उसके द्वारा दिए गए कर्ज और जुटाए गए धन की लागत में 2.21 फीसदी का फासला था, अब यह 2.31 फीसदी हो गया है। पहले उसकी लागत और आय का अनुपात 8.8 फीसदी था, जो अब घटकर 7.9 फीसदी हो गया है। कंपनी की प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 2008-09 में 80.10 रुपए थी। 2009-10 में यह बढ़कर 98.80 रुपए हो गई है।

कंपनी अपने निवेश पर अच्छा-खासा कमा रही है। मार्च 2010 तक उसने लिस्टेड कंपनियों में जो निवेश कर रखा है, उसे वह बेचे तो 16,668 करोड़ रुपए का लाभ हासिल कर सकती है। यह सांकेतिक मात्रा मार्च 2009 में 10,236 करोड़ रुपए थी।

बता दें कि एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी एरगो जनरल इंश्योरेंस एचडीएफसी की ही सब्सिडयरी हैं। उसकी जीवन बीमा व साधारण बीमा कंपनी की प्रीमियम आय 2009-10 में क्रमशः 26 व 168 फीसदी बढ़ी है। म्यूचुअल फंड की उसकी एएमसी ने 2008-09 में 129.11 करोड़ रुपए का कर-बाद लाभ कमाया था, जो 2009-10 में 208.37 करोड़ रुपए हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *