एलआईसी में चेयरमैन से एमडी भए विजयन

एलआईसी के इतिहास में ऐसा आज तक नहीं हुआ था। सरकार ने देश की इस सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी के चेयरमैन टी एस विजयन का कार्यकाल बढ़ाने के बजाय उन्हें डिमोट तक प्रबंध निदेशक (एमडी) बना दिया है। फिलहाल वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव राकेश सिंह को एलआईसी का चेयरमैन बना दिया गया है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह तात्कालिक व्यवस्था है। खुद राकेश सिंह ने कहा है कि एलआईसी का चेयरमैन कंपनी के भीतर से ही किसी को चुनकर बनाया जाएगा। वे यह चयन होने तक ही कंपनी के कार्यवाहक चेयरमैन का काम संभालेंगे। वैसे, वरिष्ठता के हिसाब से एलआईसी के तीन प्रबंध निदेशकों में से डी के मेहरोत्रा सबसे आगे हैं और उनको चेयरमैन बनाए जाने की पूरी संभावना है।

टी एस विजयन एलआईसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन रहे हैं। उनको हटाने की मुख्य वजह एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का कर्ज के लिए रिश्वत कांड में फंसना है। पिछले साल नवंबर में हुए इस कांड में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ आर आर नैयर और एलआईसी के सचिव (निवेश) नरेश चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

एलआईसी देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है। उसके पास निवेश योग्य रकम 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है। उसके नए चेयरमैन का चयन वित्त मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति कर रही है। बताते हैं कि विजयन को हटाने के पीछे खुद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की हामी रही है। सूत्रों के मुताबिक विजयन पदावनति की यह फजीहत झेलने के बजाय इस्तीफा देना पसंद करेंगे। इसलिए जल्दी ही वे एलआईसी को हमेशा के लिए सलाम बोल सकते हैं। वैसे भी, निजी क्षेत्र की कोई भी जीवन बीमा कंपनी उनके जैसे अनुभवी शख्स को आसानी से ले लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *