प्याज की कीमतों ने कम होने की एक झलक दिखलाई और फिर से बढ़ गईं। अब टमाटर अपना रंग दिखा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में टमाटर 60 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गया है। ऐसा उपलब्धता में कमी और पाकिस्तान को निर्यात के कारण हुआ है। अन्य महानगरों में भी यही हाल है। मुंबइ में भी टमाटर की कीमतें बढ़कर 36-48 रुपए तक पहुँची हैं। आज़ादपुर की थोक मंडी में टमाटर की कीमतें 15-30 रुपए चल रही हैं।
दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत अब भी 50-60 रुपये प्रति किलो बनी हुई है। थोक बाजार में इसके दाम 12 रुपये प्रति किलो तक पिछले दो दिन में कम हुए हैं।
व्यापारियों के अनुसार अन्य महानगरों में भी प्याज के दाम 50-65 रुपये प्रति किलो की उंचाई पर हैं। मुंबई में इसके भाव 65 रु प्रति किलो तथा कोलकाता में 55-60 रु प्रति किलो हैं।
सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि प्याज की कीमतें पिछले साल इसी समयावधि में 21-26 रु प्रति किलो थीं।
आज़ादपुर की थोक मंडी में प्याज की कीमत दो कारोबारी सत्रों में लगभग 15 रुपये प्रति किलो घटकर 15 जनवरी को 38 रुपये प्रति किलो हो गई थी। पर थोक कीमतों में कमी का असर अभी खुदरा कीमतों पर देखने को नहीं मिला है।