दूरसंचार मंत्री ए राजा ने शुक्रवार को भरोसा दिलाया कि दूरसंचार उपकरणों के आयात का मसला कुछ सप्ताह में सुलझ जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी इस बारे में गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात हुई है जिसमें उपकरण आयात, विशेषकर चीन से आयात पर चर्चा हुई।
राजा ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा – हमें उम्मीद है कि गृह मंत्रालय के साथ यह मसला कुछ सप्ताह में सुलझ जाएगा। मैं गृह मंत्री से पहले ही मिल चुका हूं। चीनी कंपनियों से उपकरण आयात के मामले में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के विवाद के चलते पिछले कुछ माह से दूरसंचार उद्योग परेशानी का सामना कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की चिंता है कि दूरसंचार उपकरणों में जासूसी प्रौद्योगिकी भी लगी हो सकती है।
हालांकि, सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि दूरसंचार उपकरणों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, लेकिन हुवावेई और जेडटीई जैसी चीनी कंपनियों की शिकायत है कि पिछले कुछ माह से सरकार ने उनके एक भी सौदे को मंजूरी नहीं दी है।
राजा ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं। हम चाहते हैं कि इनका सर्वमान्य तरीके से समाधान निकल सके। गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा संबंधी चिंता जताए जाने के बाद दूरसंचार विभाग (डॉट) ने कहा था कि वह ऐसे मूल उपकरणों की विस्तृत सूची तैयार कर रहा है, जिसके लिए सुरक्षा संबंधी मंजूरी लेना अनिवार्य होगा और उसी के बाद ऑर्डर दिए जा सकेंगे।