उस अगस्त से इस अगस्त, रिटर्न जबरदस्त
हमारी लंबे निवेश की सेवा तथास्तु सेवा ने अगस्त 2013 से अगस्त 2014 तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। चार में से तीन स्टॉक्स ने अपना लक्ष्य साल भर में पूरा कर लिया। इसमें से एक कंपनी का शेयर 317.8 प्रतिशत बढ़कर चार गुने से ज्यादा और दूसरे कंपनी का शेयर 128.4 प्रतिशत बढ़कर सवा दोगुने से ज्यादा हो गया है। बाकी दो कंपनियों के शेयर भी क्रमशः 50.71 प्रतिशत और 44.70 प्रतिशत बढ़े हैं। तारीख कंपनी तबऔरऔर भी