सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन पर भी आठ भारतीय भाषाओं में किया जा सकेगा। कंपनी मे एक बयान में कहा गया है कि इस सुविधा को आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा। फेसबुक के कंट्री ग्रोथ मैनेजर केविन डिसूजा ने दिल्ली में जारी एक बयान में कहा, “भारत में पांच करोड़ से अधिक लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि किसी भी तरह काऔरऔर भी

12वीं सदी की शुरुआत में मध्य एशिया से आने वाले लोग भारत में बसने लगे थे। वे अपने साथ चर्खा और कागज भी लाए जिसके बाद जिंदगी, तहज़ीब और ज़बान ने एक नया रंग अख्तियार करना शुरू कर दिया। जो फौजी आते थे, वे साथ लाते थे अपनी जबान खाने पीने की आदतें और संगीत। वे यहां के लोगों से अपने इलाके की जबान में बात करते थे जो यहां की पंजाबी, हरियाणवी और खड़ी बोली सेऔरऔर भी