रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि कांग्रेस 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगी और इस घोटाले में जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एंटनी ने गुरुवार को कोच्चि में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीबीआई 2जी मामले की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट, लोक लेखा समिति (पीएसी) और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी0 इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की जांच में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। सीबीआई की ओर से इसकी जांच जारी है। उसकी रिपोर्ट आने दीजिए। जेपीसी और पीएसी की भी रिपोर्ट आने दीजिए।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल और आदर्श हाउसिंग घोटाले के मामले में उनकी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है। एंटनी ने कहा, ‘‘जब आरोप होते हैं, तो कांग्रेस लुका-छिपी का खेल नहीं खेलती।’’
एंटनी इस समय विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए केरल के दौरे पर आए हुए हैं। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जड़ें यहीं हैं। जब मेरे अपने राज्य में अहम चुनाव हो रहे हों तो मैं दिल्ली में अप्रवासी बन कर नहीं रह सकता।’’